हाजीपुर, फरवरी 25 -- वैशाली जिले में 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जा रही है। अभियान के तहत दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को सर्वजन दवा नहीं खिलायी जाएगी। अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के अच्छे परिणाम सामने आया है। अब तक 93.4 प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए सर्वजन दवा का सेवन किया है। यह जानकारी जिला वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. गुड़िया कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में सर्वजन दवा अभियान काफी सफल हो रहा है। अभियान का उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा ने फाइलेरिया रोधी दवा खाकर की थी। इस 17 दिवसीय अभियान के दौरान 14 दिन लोगों को घर घर जाकर दवा खिलाई गई। अब बूथ लगाकर दवा ...