साहिबगंज, नवम्बर 8 -- बोरियो, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो के आयुष्मान आरोग्य मंदिर चसगामा अंतर्गत पथरा, सोसो टोला (सेनटीनल साईट) गाँव मे फाईलेरिया उन्मूलन हेतु रात्रि रक्तपट संग्रह कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार की देर शाम सीएस डॉ. रामदेव पासवान, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. सत्ती बाबू डावड़ा, सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार एवं चसगांवा पंचायत के मुखिया गोलमा सोरेन के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के तहत 20 साल से ऊपर सभी लोगों का 8 बजे अपराह्न से 12 बजे अपराह्न तक रक्तपट संग्रह किया गया। रात्रि चौपाल का भी आयोजन कर ग्रामीणों को वैक्टर जनित रोग कालाजार, मलेरिया, फाईलेरिया, डेंगू, नियमित टीकाकरण, एनीमिया मुक्त भारत, जीरो डोज़, परिवार नियोजन आदि विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही लोगो...