देवघर, नवम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से जूझ रहे मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल देवघर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए लगाए गए शिविर में फाइलेरिया से ग्रसित व्यक्तियों का भी चिकित्सीय परीक्षण किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार आयोजित इस दिव्यांगता शिविर में विभिन्न प्रखंडों से प्रेरित कर लाए गए नए और पुराने मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसमें गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ.अभय कुमार यादव के नेतृत्व में पिरामल फाउंडेशन की सक्रिय भूमिका से कुल 26 फाइलेरिया रोगियों के आवेदन जमा कराए गए। इ...