भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 12 प्रखंडों के स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आयोजित कार्यक्रम में सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी) द्वारा फाइलेरिया के मरीजों एवं आशाओं के बीच एमएमडीपी (मॉर्बिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रिवेंशन) किट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एमएमडीपी किट को किस प्रकार प्रयोग करना है, इसकी जानकारी हाथी पांव यानी फाइलेरिया के मरीजों व क्षेत्र की आशा को दी गई। साथ ही हाइड्रोसिल के मरीजों को सर्जरी करवाने की सलाह दी गई। संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा हाथी पांव के मरीजों की सूची बनाई जाएगी और समय-समय पर उन्हें इससे संबंधित सलाह एवं सुविधा दी जाएगी। इसी कार्यक्रम के तहत सन्हौला प्रख...