अररिया, फरवरी 11 -- अररिया, वरीय संवाददाताअररिया आरएस में संचालित रोगी सहायता समूह की सदस्य 55 वर्षीय दीपा देवी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से जुड़कर वे बेहद खुश हैं। दीपा देवी ने कहा कि वर्षों से फाइलेरिया के असहनीय पीड़ा से गुजरी हूं। इसलिये फाइलेरिया मरीजों की तकलीफ को बखूबी समझती हूं। समूह से जुड़ने के बाद रोग के बारे में बहुत कुछ जानने व समझने का मौका मिला है। रोग को लेकर व्याप्त भ्रांतियां भी दूर हुई है। इसलिये समूह से जुड़ कर अब लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रही हूं। ताकि अपने परिवार व समाज में किसी दूसरे व्यक्ति को इस असहनीय पीड़ा का सामना न करना पड़े। इसके लिये ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को रोग की जानकारी देते हुए इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...