हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया रोकथाम के लिए सजग है। स्वास्थ्य विभाग और पिरामल टीम के द्वारा लालगंज की पौड़ा मदन सिंह पंचायत में फाइलेरिया हाथी पांव के एक गंभीर मरीज का सफल प्रबंधन सुनिश्चि किया है, जिससे एक उपेक्षित मरीज की जान बचाई जा सकी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पिरामल टीम ने फाइलेरिया मरीजों की एक व्यापक सूची तैयार करके उनके इलाज की व्यवस्था शुरू की है। इनमें एक फाइलेरिया केस आशा ललिता देवी का था जो फाइलेरिया के छठे चरण यानी स्टेज-6 में थीं। पिरामल टीम ने उनकी पहचान की और उन्हें विकलांगता पत्र प्राप्त करने में सहायता की। मरीज को एमएमडीपी किट के उपयोग तथा उचित स्व. देखभाल पर विस्तार से जानकारी दी। जागरूकता की कमी और एक ग्रामीण चिकित्सक द्वारा किए गए अनुपयुक्त उपचार के कारण ललिता देवी की स्थिति गंभी...