मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- बोचहां। बोचहां थाना क्षेत्र के मझौली में सोमवार की रात फाइलेरिया की सैंपलिंग करने गई टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद सूचना मिलने पर सीएचसी बोचहां की टीम और बोचहां थाना की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद लोगों को समझा बुझाकर टीम को मुक्त कराया। मामले को लेकर सीएचसी प्रभारी डा. प्रभात कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार दिवसीय एनबीएस कैंपेन चलाया जा रहा है। इसको लेकर सोमवार की रात मझौली में वार्ड चार में सीएचसी की टीम फाइलेरिया टेस्ट को लेकर ब्लड सैंपल एकत्रित करने गई थी। जहां कुछ लोगों ने सेम्पल एकत्रित करने का विरोध करते हुए टीम को बंधक बना लिया। इसके बाद इसकी सूचना थाना को दी गई। जिसके बाद थाना के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की गई। मामले को लेकर था...