धनबाद, नवम्बर 2 -- झरिया, प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्नमुलन अभियान के तहत चासनाला सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने रोगियों को चिन्हित के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू किया है। शनिवार को 165 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। जिसे जांच के लिए भेज गया है। इसके पूर्व नाइट ब्लड सर्वे के तहत 300 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। जिसकी उच्चस्तरीय लैब में जांच की गई। जिसमें 08 लोगों में फाइलेरिया के संक्रमण पाया गया। जिन्हें दवाइयां दी गई दवा खिलाने के कुछ माह बाद पुनः उनलोगों की जांच की गई थी तब रिपोर्ट नेगेटिव मिला था। जिससे विभाग को राहत मिली है। इस बार पुनः 300 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। यदि सर्वे में अधिक पॉजिटिव केस मिलते हैं, तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा उन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर दवा वितरण अभियान चलाएगा। धनबाद एसएसपी ने जिले के सभी थाना ...