पाकुड़, फरवरी 15 -- पाकुड़। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को सहिया साथी, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका और अन्य कर्मी ने शहर में डोर टू डोर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिला रही है। सुपरवाइजर निपेन भास्कर के नेतृत्व में गोकुलपुर हटिया से शुरू कर मदर टेरेसा चौक तक सड़क के किनारे मौजूद दुकानदारों व दुकान में आने वाले ग्राहकों को जागरुक कर फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। मौके पर सहिया सविता देवी, भीटी मनीष राय ने दवा खिलाने का कार्य किया है। वहीं कोर्ट परिसर में आने वाले आगंतुक समेत मौजूद कर्मियों को दवा खिलाया गया। कोर्ट परिसर में लगभग एक सौ लोगों को फाइलेरिया की दवा दी गई। मौके पर सुपरवाइजर तिग्गा के नेतृत्व में सविना लवली, रजनीश साह मौजूद थे। पार्क के मुख्य द्वार पर सुपरवाइजर मणिकांत लाल के नेतृत्व में जयंती साधु, आनंदी लकड़ा, एलीना कुल्लू...