पाकुड़, फरवरी 13 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में गुरुवार को सभी जन वितरण दुकानदारों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। जहां आईटीडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का एवं बीडीओ सोमनाथ बनर्जी मौजूद रहे। मौके पर सभी डीलरों को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे अभियान को लेकर दिशा-निर्देशित किया। सभी डीलरों को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर दी जा रही दवा एलबेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन का सेवन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का भी निर्देश दिया। साथ ही खाद्यान्न वितरण, कार्डधारियों का ईकेवाईसी करने, स्टॉक पंजी अपडेट रखने का भी निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...