सीतापुर, अगस्त 29 -- सीतापुर, संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बीती 10 से शुरू हुए सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के तहत लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। जिले के 17 विकास खंडों में चलाए जा रहे इस अभियान की खास बात यह है कि आशा कार्यकर्ता द्वारा लोगों को अपने सामने सामने ही दवा खिलानी है, किसी को भी बाद में दवा खाने के लिए वह नहीं देंगी। लेकिन जिले के छह ब्लॉकों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को अपने सामने दवा न खिलाकर दवा का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में अपर निदेशक वीबीडी डॉ. एके चौधरी ने सीएमओ को एक पत्र लिखकर क्षेत्र में फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने के बजाए दवा वितरण के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों का मानदेय रोकते हुए इस लापरवाही के...