घाटशिला, नवम्बर 20 -- पोटका, संवाददाता। धिरौल पंचायत के धिरौल गांव में तीन दिवसीय रात्रि शिविर में 300 लोगों की फायलेरिया जांच के लिए ब्लड सैंपल संग्रह किया गया। ब्लड सैंपल संग्रह सीएचसी पोटका एवं पिरामल फाउडेशन के संयुक्त प्रयास से किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया के सूक्षम परजीवी को पहचान करना और क्षेत्र में संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आकलन करना है। इसके पूर्व मध्य विद्यालय धिरौल के छात्र-छात्राओं ने एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली में प्रधान अध्यापक ललन कुमार सिंह सक्रिय रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में में मुखिया आशा रानी सरदार ने सहयोग किया। उन्होंने ग्रामीणों को रात्रि में ब्लड़ सर्वे के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पिरामल से आर अंजलि, पोटका सीएचसी के प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़, एमटीएस सुनीत तिर्को...