जमुई, नवम्बर 24 -- झाझा, निज संवाददाता। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर झाझा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से फाइलेरिया मरीजों की पहचान को रात्रि रक्त पट्ट संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार की रात झाझा की हथिया एवं जामूखरैया पंचायतों के शैर समेत विभिन्न क्षेत्रों में विभाग कर्मियों की टीम द्वारा घर-घर जाकर ग्रामीणों का रक्त संग्रह किया गया। उक्त रात्रि अभियान में ग्रामीणों ने भी सहयोग में कोताही नहीं की। टीम में लैब टेक्नीशियन मो.जावेद व शिवेंदु, परिवार नियोजन काउंसलर राहुल कुमार, डाटा आपरेटर आशुतोष व अभिजीत, पिरामल के प्रतिनिधि राकेश कुमार आदि के अलावा आशा व एएनएम भी शामिल रहीं। कर्मियों ने लोगों को फाइलेरिया से बचाव के उपाय, लक्षण एवं समय पर इलाज के महत्व की बावत बताया।अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पद...