शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- जिले में फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के कई ब्लॉक क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांट ब्लॉक क्षेत्र के मोहनपुर, बरेंडा सहित कई गांव में सीएचसी प्रभारी डॉ. गौरव सक्सेना के नेतृत्व में सीएचओ रेशमा सिंह, रागिनी वर्मा तथा एएनएम सीमा देवी ने गांव के लोगों को फाइलेरिया के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया बीमारी जानलेवा नहीं बल्कि एक घातक बीमारी है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों का जीवन काफी चुनौती पूर्ण हो जाता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए कई प्रकार के अभियान चलाया जा रहा है, ताकि फाइलेरिया बीमारी का उन्मूलन अपने जिला हो...