पाकुड़, फरवरी 12 -- पाकुड़िया, एसं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से प्रखंड भर में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान जारी है। अभियान के तीसरे दिन यहां कई स्थानों पर कैंप लगाकर एलबेंडाजोल, डीईसी एवं आइवरमेक्टिन दवा स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा खिलाई जा रही है। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी बुधवार को बूथों पर पहुंचकर दवा खिलाए जाने की जानकारी ले रहे है। बीडीओ ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि फाइलेरिया एक लाईलाज बीमारी है और इस दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है क्योंकि यह दवा काफी बेहतरीन और असरदार दवा है। इधर प्रखंड के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी दवा खिलाई जा रही है। दवा का सेवन से हाथीपांव जैसी कष्टदायक बीमारी से खुद को बचाया जा सकता है। क्योंकि इसका कोई इलाज वर्तमान में नहीं है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण ...