कुशीनगर, अगस्त 11 -- कुशीनगर। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के अंतर्गत शहर के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय परिसर में फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें फाइलेरिया से बचाव को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही मरीजों में दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर एवं दीर्घकालिक रोग है, जो मच्छरों के माध्यम से फैलता है। इसके बचाव के लिए समय पर दवा का सेवन, मच्छरों से बचाव और स्वच्छ वातावरण का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया केवल एक स्वास्थ्य समस्या ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक समस्या भी है, क्योंकि यह लंबे समय तक व्यक्ति को कार्य करने में अक्षम बना सकता है। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि वे इस अभियान ...