बलरामपुर, अगस्त 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में रविवार को फाइलेरिया उपचार व उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को हाथी पावला के बारे में जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि फाइलेरिया मुक्त कार्यक्रम 10 से 28 अगस्त तक जिले भर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करना है। लोगों को जागरूक करने के साथ ही दवाइयों का भी वितरण किया गया है। तुलसीपुर क्षेत्र में फाइलेरिया के कई मरीज मिले हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्ष के ऊपर सभी बच्चों को दवाएं दी जा रही हैं। एमडीए प्रोग्राम के तहत सारा कार्यक्रम चल रहा है। पीएम मोदी का विजन है की आगामी कुछ व...