चतरा, मई 28 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नाइट ब्लड सर्वे के अंतर्गत 200 लोगों के रक्त का सैंपल लिया गया। शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया नेमन कुमार भारती ने फीता काट कर किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम इस अभियान में शामिल रही और लोगों को फाइलेरिया की रोकथाम, लक्षण और उपचार के प्रति जागरूक किया गया। स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की। इस शिविर में पिरामल हेल्थकेयर के प्रतिनिधि श्रवण कुमार झा, अक्षय सिंह, रंजीत कुमार मिश्रा सहित जीएनएम कुसुम लता, एएनएम मंजू कुमारी, लैब तकनीशियन मोहम्मद तस्लीम, एमपीडब्ल्यू अवधेश कुमार, सहिया सिता देवी, ममता देवी और देवराज कुमार की सक्रिय सहभागिता रही।

हिंदी हिन्द...