गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन पर विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य प्रदेश के 51 जिलों से लिंफेटिक फाइलेरायसिस का पूर्ण खत्म है। कार्यशाला का विषय प्रदेश में लिंफेटिक फाइलेरायसिस उन्मूलन की रणनीतिक सूचना रही। इस कार्यशाला में एम्स रायबरेली, एम्स ऋषिकेश, नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज, विश्व स्वास्थ्य संगठन, आरएमआरसी गोरखपुर और गैर सरकारी संगठन पाथ के विशेषज्ञ शामिल हुए। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए आरएमआरसी के निदेशक डॉ. हरिशंकर जोशी ने कहा कि तमाम कवायदों के बावजूद फाइलेरिया के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। यह बीमारी समुदाय में मौजूद है। बीमारी के बाद से सिर्फ प्रबंधन हो सकता है। बीमारी का सटीक इलाज आज तक नहीं खोजा जा सका। इसमें रिसर्च...