हाजीपुर, जून 16 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत चलाए गए सर्वजन दवा सेवन अभियान में बेहतर सहयोग करने वाले मुखिया को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। राज्य के सभी 38 जिलों के जिला परिषद् अध्यक्ष 18 जून को पटना में प्रस्तावित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता चयनित मुखिया को सम्मानित करेंगे। इन चयनित मुखिया ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए गए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग दिया था। इन चयनित मुखिया को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया के राज्य कार्यक्रम और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 38 जिलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, समेत स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य सहयोगी संगठन वर्चु...