गोपालगंज, जुलाई 17 -- -ग्राम सभा में फाइलेरिया व कालाजार उन्मूलन पर हुई चर्चा - बचाव के लिए छिड़काव कार्य में मुखिया से सहयोग की अपील गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले में कालाजार व फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी उद्देश्य से सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया गुड्डू सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें फाइलेरिया व कालाजार उन्मूलन को लेकर विशेष चर्चा की गयी। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुषमा शरण के द्वारा फाइलेरिया व कालाजार पर जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि जलालपुर पंचायत कालाजार प्रभावित क्षेत्र है। यहां के कई हिस्सों में अब भी मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। ग्राम सभा का आ...