भभुआ, फरवरी 13 -- घर-घर जाकर आमजनों को दवा खिलाने के कार्य की कर रहे मॉनिटरिंग बोले अधिकारी, ध्यान रखें किसी घर का सदस्य दवा खाने से वंचित न रहें (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में 10 फरवरी से शुरू फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी गांवों में भ्रमण कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है। यह काम कितना धरातल पर है की जांच गुरुवार को स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय, बीसीए , अकाउंटेंट व अन्य अधिकारियों द्वारा की गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक ने बताया कि फाइलेरिया अभियान के पहले चरण में 14 दिनों तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया और क्रिमी नाशक दवाइयां खिलाई जाएगी। दूसरे चरण...