चतरा, मई 29 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मुलन को लेकर रात्रि में रक्त पट संग्रह किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 मई 2025 की रात्रि से प्रतापपुर प्रखंड के कसमार, रामपुर, तथा रामपुर भारतीय टोला मस्जिद टोला, प्रतापपुर पंचायत के बभने सहित अन्य गांव, टोलों में रात्रि के समय रक्त पट्टिका (ब्लड स्लाइड) संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। चिन्हित व्यक्तियों से देर रात रक्त नमूना लेकर फाइलेरिया परजीवी की उपस्थिति की जांच की जा रही है। क्योंकि यह परजीवी सामान्यत: रात में सक्रिय होता है। प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार संजीव ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के अंतर्गत फाइलेरिया के समूल उन्मूलन के उद...