चतरा, मई 27 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रविवार की रात्रि में सिमरिया प्रखंड के डाड़ी गांव में रात्रि मे रक्त पट संग्रह किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अनीता देवी ने किया। इस अवसर पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बीएन प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्यनीति अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आयोजित है। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील उन्होंने किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एमटीएस देव कुमार पाठक, एएनएम अनुपमा कुमारी, एलटी प्रभाकर सिंह, एमपी डब्लु दुर्गेश कुमार, विकास कुमार, संजीव गुप्ता, सहिया, बिटीटी चंपा देवी का अहम योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...