चाईबासा, अगस्त 26 -- चाईबासा, संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर तांतनगर प्रखंड के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली। अभियान में जेएसएलपीएस से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पिरामल फाउंडेशन टीम और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गांव-गांव में रैली निकाली और नारों और संवाद के माध्यम से ग्रामीणों को फाइलेरिया की दवा सेवन के लिए प्रेरित किया। रैली के बाद महिलाओं ने बैठक कर लोगों को फाइलेरिया से होने वाले खतरों और दवा सेवन की अनिवार्यता के बारे विस्तार से जानकारी दी। पिरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि प्राप्ती रसे ने पहल करते हुए जेएसएलपीएस के साथ मिलकर इस अभियान को सशक्त बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...