रामगढ़, जुलाई 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ अनु प्रिया ने की। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 से लेकर 25 अगस्त तक चलाया जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस अभियान के तहत बूथ, विद्यालय और घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा दिए जाने की बात कही गई। इसे सफल बनाने के लिए चुरचू व डाड़ी प्रखंड में 199 बूथ बनाए गए है। बैठक में दवा वितरण, जन जागरूकता, सामुदायिक भागीदारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डाड़ी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक राम ने कहा कि इस वर्ष चुरचू और डाड़ी प्रखंड में एक लाख 50 हजार 212 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने फाइलेरिया रोधी दवा सेवन करने की लोगों से...