हजारीबाग, जुलाई 29 -- बरही प्रतिनिधि। वाहक जनित रोग फाइलेरिया के उन्मूलन को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो और संचालन बरही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने किया। बैठक में पंचायतों के मुखिया, जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव और जलसहिया शामिल थीं। उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने वाहक जनित रोग फाइलेरिया के लक्षण और बचाव की जानकारी दी। कहा कि फाइलेरिया गंभीर बीमारी है, जो मच्छरों से फैलती है। समय पर रोकथाम और दवा से फाइलेरिया को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने सभी मुखिया, पंचायत प्रतिनिधियों, सहिया दीदियों को जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। बीडीओ ने जयपाल महतो ने कहा कि सहिया दीदियां घर-घर जाकर लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करेंगी और हर व्यक्ति के...