गिरडीह, जनवरी 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीपीएम आलोक कुमार, जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह एवं प्रमुख प्रतिनिधि के नेतृत्व पंचायत के मुखिया एवं समाजसेवियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें फाइलेरिया (हाथी पांव) उन्मूलन अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दस से पंद्रह फरवरी तक चलनेवाले मार्क्स ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम के तहत दो साल से अधिक उम्र के लोगों को एल्बेंडाजोल व डीईसी दवा खिलाने के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। कार्यक्रम के तहत गर्भवती व गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति को दवा नहीं खिलाने की बात कही गई। आंगनबाड़ी सेविका व सहिया के द्वारा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के साथ घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलायी जाएगी। मौके पर बीस सू...