गिरडीह, जनवरी 28 -- गावां। फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए-आईडीए कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी पर्यवेक्षक एवं अन्य स्वास्थ्य कार्मियो को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एमटीएस मो कमर ने बताया कि प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 25 फरवरी तक अभियान चलाकर दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दवा खिलाई जाएगी। प्रखंड अंतर्गत सभी गांव के योग्य लाभुकों को दवा दी जाएगी। 10 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्र में योग्य लाभुकों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी एवं 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासकों द्वारा घर-घर जाकर सभी योग्य लाभुकों को को दवा खिलाई जाएगी। मो. कमर ने बताया कि फाइलरिया एक वेक्टर जनित बीमारी है। जिसकी वजह से प्रभावित अंगों जैसे हाथ, पांव का फूलना तथा हाइड्रोसिल होता है। यह फाइलेरिया वह वुचेरिया व्हेनक्राफ्टिं नमक कृमी की वजह स...