दुमका, मई 25 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गड़ियापानी गांव में शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें इस रोग के बारे में जानकारी दी गई। फाइलेरिया रोग विश्व में दूसरे नंबर पर आने के कारण इस रोग को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के द्वारा अभियान के रूप में वर्ष में एक बार सभी लोगों को उम्र के अनुसार तीन तरह की दवा का सेवन कराया जाता है। 20 वर्ष से ऊपर के लोगों का रात के आठ बजे के बाद खून का सैम्पल लिया जाता है। ग्रामीणों को बताया गया कि 26 मई से लगातार तीन दिनों तक रात में शिविर लगाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक दिन 100 व्यक्तियों का खून का सैम्पल लेकर जांच किया जाएगा। परिणामस्वरूप जांच में धनात्मक व्यक्ति को विशेष उपचार दिया जाएगा। ग्रामीणों को यह भी...