हाजीपुर, नवम्बर 28 -- महुआ में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 300 लोगों का लिया गया ब्लड महुआ,एक संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत महुआ में की गई। इस दौरान यहां गुरुवार को 300 लोगों का ब्लड लिया गया। महुआ पीएचसी प्रभारी डॉ.अभिषेक कुमार और बीसीएम आफताब आलम के नेतृत्व में फाइलेरिया रोगी खोज के लिए नाइट ब्लड सर्वे किया जा रहा है। बताया गया कि फाइलेरिया बीमारी पर नियंत्रण को लेकर नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत फाइलेरिया रोगियों की खोज करनी है और पता लगाना है कि यह कीटाणु किसमे है। यह अभियान यहां काफी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। बताया गया कि फाइलेरिया से हाथी पांव हो जाते हैं। जो काफी पीड़ादायक होता है। जिससे कई समस्याएं आती है। नाइट ब्लड सर्वे के तहत ऐसे रोगियों को खोज कर उन्हें रोगमुक्त करना और फ...