खगडि़या, सितम्बर 25 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में बुधवार को मलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने की। बैठक में मुख्य रूप से मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम रात्रि रक्त पटट् संग्रह को लेकर चर्चा की गई। तथा इस कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। जबकि इस बैठक में स्वास्थ्य मैनेजर अमर कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथम में होने वाले समन्वय समिति की बैठक की जानकारी भी दी गई। वहीं स्वास्थ्य मैनेजर के द्वारा बताया गया कि मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर मेडिकल टीम के द्वारा रात्रि में लोगों का ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा शिविर के माध्यम से या घर-घर जाकर ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। तथा यह कार्यक्रम आगामी आठ एवं 10 अक्टूबर को नीर...