गिरडीह, अगस्त 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एक बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। पंचायत के द्वारा ही एलएफ रोगियों (जो तीसरी श्रेणी एवं उससे ऊपर के थे) का यूडीआईडी पोर्टल पर दिव्यांग प्रमाणपत्र हेतु पंजीकरण किया गया। मौके पर मुखिया शिवनाथ साव ने बताया कि बैठक के दौरान एक फ़ाइलेरिया चैंपियन नियुक्त किया गया है, जो गांव में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर पंचायत का सहयोग करेगा तथा आने वाले एमडीए राउंड में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा। यह पहल पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरभ कुमार एवं सीएचओ सोनी कुमारी एवं एमपीडब्लू शंकर एवं सभी स्वास्...