साहिबगंज, फरवरी 7 -- साहिबगंज। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने और फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरुकता को बढ़ाने के मकसद से सिदो कान्हू सभागार में विभिन्न विभागों के समन्वय से गुरुवार को कार्यशाला हुई। कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया व डीएसई कुमार हर्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. संथालिया का स्वागत वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल के विशेषज्ञ डॉ. सती बाबू डाबड़ा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें शिक्षा विभाग, खरछढर, पंचायती राज, समाज कल्याण, कृषि विभाग तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यशाला में वेक्टर बॉर्न डिजीज सलाहकार ने फाइलेरिया उन्मूलन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत ...