बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 19 नवंबर से नाईट ब्लड सर्वें शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 19 नवंबर से नाईट ब्लड सर्वें किया जाना है। जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार नें बताया कि नाईट ब्लड सर्वें जिले के चयनित छह स्थानों पर होगा। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया के परजीवी माइक्रोफिलेरिया सिर्फ रात को ही ब्लड में सक्रिय रहते हैं। इसलिए ब्लड सर्वें का कार्य रात आठ बजे के बाद किया जाएगा। इसके लिए सदर प्रखंड के कमासी, एकसारी, चांडे, पुरैना, अरियरी के हुसैनाबाद, चांदी, बरबीघा के कुटौत, शेखोपुरसराय के निमी, महबतपुर, चेवाड़ा के चेवाड़ा, लुटोत और घाटकुसुम्भा व भदौस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 749 फाइलेरिया के मरीजों को पूर्व में चिन्हित किया गया है, जिन्हे स्वास्थ्य विभाग द्वारा...