खगडि़या, सितम्बर 11 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाईट ब्लड सर्वे होगा। इसको लेकर बुधवार को सिविल -सर्जन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से वीडीएस, बीसीएम, दो-दो एलटी एवं सीएचओ शामिल हुए। आयोजित प्रशिक्षण सिविल सर्जन की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। जिसमें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार बबलू कुमार सहनी एवं पिरामल के पीएलसीडी करण कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आये हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा नाइट ब्लड सर्वे एक ऐसा सर्वेक्षण है जो फाइलेरिया नामक बीमारी की जांच के लिए किया जाता है। यह सर्वेक्षण ...