चाईबासा, जुलाई 29 -- मझगांव। 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन एवं मास्क ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की सफलता के लिए प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव परिसर में सोमवार को प्रखंड के सभी सीएचओ, एएनएम एवं एनपीडब्लू को फाइलेरिया उन्मूलन व मास ड्रग सेवन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रखंड के सुपरवाइजर इस प्रशिक्षण में उपस्थित थे। प्रशिक्षण मेंबतौर प्रभारी चिकित्सक सह प्रशिक्षक डाक्टर सनातन चातार व एमटीएस राकेश कुमार मौजूद थे। डाक्टर सनातन चातार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में तीन प्रकार की दवाइयां लोगों को खिलानी है। बताया गया कि यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित होगा. पहला व दूसरे दिन सभी बूथ स्तर पर दवा खिलायी जायेगी। इसके बाद अगले दिन से सभी सहिय...