जहानाबाद, नवम्बर 20 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रखंड में नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन किया गया है यह सर्वेक्षण 18 नवंबर से 21 नवंबर तक कामता पंचायत के बाथे, सकरी खुर्द पंचायत के गोडियारी एवं कलेर में चलाया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कामता पंचायत के बाथे में 228 घरो, सकरी खुर्द पंचायत के गोरियारी में 142 घर एवं कलेर के 128 घरों में नाइट ब्लड सर्वे का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 20 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीणों की ब्लड सैम्पल की जांच की जाएगी ।यह सर्वेक्षण रात में इसलिए किया जाता है कि फाइलेरिया के परजीवी रात में ही रक्त प्रवाह में आते हैं जिससे उन्हें आसानी से पता लगाया जा सकता हैं इसका उद्देश्य फाइलेरिया के प्रसार की दर का पता लगाना होता है ताक...