खगडि़या, अक्टूबर 9 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले में फाइलेरिया जैसी गंभीर एवं संक्रामक वाली बीमारी से उन्मूलन के लिए नाईट ब्लड सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के बाद फरवरी माह में सर्वजन दवा सेवन अभियान पुरे जिले में चलाया जाना है। जिसमें समुदाय के हर व्यक्ति को दवा खाना जरूरी है। यह बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने मंगलवार को अलौली में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि फाइलेरिया या हाथी पांव रोग, सार्वजनिक स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है. यह रोग मच्छर के काटने से फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ.) के अनुसार फाइलेरिया,दुनिया भर में दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है और अगर इससे बचाव न किया जाए तो इससे शारीरिक अंगों में ...