पूर्णिया, मार्च 19 -- पूर्णिया। जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा एमडीए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत एक सर्वेक्षण फरवरी माह में किया गया था। मंगलवार को इसके समाप्ति के पश्चात समीक्षात्मक बैठक सह सम्मान समारोह किया गया। इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया के उन्मूलन के प्रयासों का मूल्यांकन करना था। जिसमें डॉ. अभय कुमार विभागध्यक्ष सामुदायिक चिकित्सा और इस सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के परिणामों से यह स्पष्ट हुआ कि पूरे जिले में फाइलेरिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़े पैमाने पर सफलता मिली है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अभी भी सुधार की आवश्यकता है। इस दौरान राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्राचार्य...