कटिहार, फरवरी 20 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे मास डोज एंटीफाइलेरिया (एमडीए) अभियान के तहत 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवाइयां दी जा रही हैं। इस अभियान में एएनएम, आशा और अन्य स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रूप से शामिल हैं। जो प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पहुंचकर दवाइयां बच्चों एवं लोगों को खिला रही है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयकुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों को फाइलेरिया से मुक्त करना है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 1 लाख 20 हजार लोगों को दवाइयां दी जा चुकी हैं। इस अभियान के दौरान 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को दवाइयां नहीं...