सिमडेगा, जनवरी 29 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम को लेकर बुधवार को सीएचसी के सभागार में एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक विक्की कुमार एवं कुलदीप कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक अभियान चलाकर दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दवा खिलाई जाएगी। 10 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में योग्य लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी और 11 से 25 फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर एवं स्कूलों में जाकर दवा खिलाई जाएगी। प्रशिक्षक ने बताया कि फाइलेरिया एक वेक्टर जनित बीमारी है। जिसकी वजह से प्रभावित अंग जैसे हाथ,पांव का फुलना तथा हाइड्रोसिल होता है। उन्होंने बताया कि तीसरा चरण होने के बाद बीमारी ठीक नहीं होती है, इसलिए बीमारी होने से पूर्व ही सभी योग्य लोगो...