गाजीपुर, मार्च 19 -- गाजीपुर, संवाददाता।स्वास्थ्य विभाग की ओर से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाया जा रहा है। सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हाइड्रोसील उपचार के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. देश दीपक पाल की उपस्थिती में हाइड्रोसील से ग्रसित आठ मरीजों का सफलतापूर्वक सर्जरी की गयी। सीएमओ ने बताया कि पूर्व में चिन्हित किए गए फाइलेरिया हाइड्रोसील रोगियों का निरंतर इलाज किया जा रहा है। सीएचसी मुहम्मदाबाद में सर्जन डा. आशुतोष गुप्ता ने हाइड्रोसील के आठ रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हाइड्रोसील पुरुषों को प्रभावित करने वाली एक मच्छर जनित बीमारी है। यह फाइलेरिया का ही एक रूप है और ऑपरेशन से इसे पूरी तरह ठीक किया ज...