किशनगंज, सितम्बर 23 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष पहल की गई, जहां स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से जोड़ा गया। इस संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को कोचाधामन एवं पोठिया सीएचसी में किया गया। पोठिया सीएचसी में किट वितरण करते हुए सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा स्वास्थ्य मानव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। जब महिला स्वस्थ होती है, तो परिवार और समाज दोनों मजबूत होते हैं। लेकिन दूसरी ओर फाइलेरिया जैसी उपेक्षित बीमारियां समाज पर अदृश्य बोझ बनकर खड़ी रहती हैं। यह बीमारी वर्षों तक छिपी रहती है और जब प्रकट होती है तो रोगी को असहनीय शारीरिक पीड़ा, विकलांगता और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है। महिला स्वास्थ्य पर विशेष फोकस: सीएचसी कोचाधामन के एमओआईसी डॉ. अजय चौधरी ने...