आरा, नवम्बर 25 -- -फाइलेरिया उन्मूलन में रोगी हितधारक मंच के सदस्य कर रहे सहयोग -मुहिम को सफल बनाने को ले 27 रोगी हितधारक मंच का किया गठन आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन के मुहिम को सफल और सशक्त बनाने के लिए जिले के सात प्रखंडों के 27 आयुष्मान आरोग्य मंदिर ( हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ) पर रोगी हितधारक मंच यानि पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म का गठन किया गया है। जिले के चयनित सात प्रखंडों में बड़हरा, कोईलवर, चरपोखरी, शाहपुर, संदेश, आरा सदर ग्रामीण और गड़हनी शामिल है। रोगी हितधारक मंच के गठन का उद्देश्य लोगों में वेक्टर जनित रोग व अन्य बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने, फ़ाइलेरिया मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने, नाइट ब्लड सर्वे में सहयोग करने आने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान फाइलेरियारोधी दवा सेवन कराने और इसका काम में ...