कटिहार, फरवरी 17 -- कटिहार, एक संवाददाताफाइलेरिया उन्मूलन को लेकर दवा खिलाने को लेकर चल रहे अभियान जैसे-तैसे चलाया जा रहा है। इस कारण से इस अभियान का लाभ जिलेवासियों को नहीं मिल पा रहा है। सरकारी कागज पर सवर्जन दवा खिलाने का प्रथम चरण पूरा हो गया है। मगर नगर निगम क्षेत्र के कई मोहल्ला और निजी स्कूलों में अभी तक फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए न तो शिविर लगाया गया और न ही किसी स्वास्थ्य व सहयोगी कर्मी को ही दवा खिलाने के लिए भ्रमण करते हुए देखा गया। मिरचाईबाड़ी स्थित शीतला स्थान, ऑफिसर्स कॉलोनी, मिरचाईबाड़ी आदि क्षेत्र के निजी स्कूलों में फाइलेरिया दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों में सौरभ कुमार, सुमन कुमार, शशि कुमार, राकेश कुमार आदि ने बताया कि उनके मोहल्ला में घर-घर फाइलेरिया की दवा खिलाने वाले कोई भी स्वास्...