हाजीपुर, फरवरी 25 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र वैशाली महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को फाइलेरिया बीमारी से संबंधित जानकारी दी गई। वैशाली जिले के वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फाइलेरिया बचाव हेतु मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अलका के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्राओं को वीडियो के माध्यम से फाइलेरिया बीमारी के कारण लक्षण एवं बचाव के ऊपर जानकारी दी गई। छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर शिंगला प्रभा एवं सेहत कें...