रामगढ़, फरवरी 7 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को 10 से 25 फरवरी तक आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बीडीओ डॉ सुधा वर्मा की अध्यक्षता में पीआरआई सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विर्मश कर निर्णय लिया गया। बीडीओ ने बताया कि फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी को बूथ में फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी और 11 फरवरी से सहिया व सेविका प्रत्येक घरों में जाकर दो वर्ष से उपर आयु वर्ग के महिला-पुरुषों को फाइलेरिया रोधी दवा एल्बेंडाजोल की खुराक देंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मुखिया व पंचायत सचिव को 10 फरवरी को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एमडीए के उद्घाटन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को एल्बेंडाजोल व ...