चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर 181 गांव के लिए 310 बूथ बनाया गया हैं। जबकि चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1 लाख 92 हजार 326 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चक्रधरपुर में 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड के अंतर्गत कुल 33 उपस्वास्थ्य केंद्र में दवा का वितरण शुरु कर दिया जाएगा। ताकि 10 अगस्त से गांव-गांव में लोगों को दवा खिलाया जा सके। चक्रधरपुर प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र आराहांगा, बाईपी भरनिया, बिंडासरजम, चैनपुर, दड़कादा, देवगांव, धनगांव, गोपीनाथपुर, गुड़ासाई, हथिया, इचिण्डासाई, इंदकाटा, इटिहासा, जयपुर, जामटुटी, जारकी, कामेगड़ा, केरा, महुलपानी, मेरमे...