गोड्डा, अगस्त 1 -- गोड्डा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामनगर गोड्डा के सभागार में गुरुवार को फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आईडीए-एमडीए को लेकर दवा प्रशासक एवं सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने अभियान के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 अगस्त से चलेगा। 10 अगस्त को लोगों को बूथ में फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा , जबकि छूटे हुए लोगों को 11 अगस्त से 25 अगस्त तक डोर टू डोर जाकर दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान तीन प्रकार की दवा का सेवन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि फाईलेरिया की दवा खाली पेट में नहीं खानी है। वहीं गर्भवती महिलाओं,दो वर्ष से कम उम्र...